Lanka Premier League 2020 : Andre Russell 19 balls 65 runs vs GGD| LPL 2020 | वनइंडिया हिंदी

2020-11-29 109

Andre Russell hammered a 14-ball fifty as Colombo Kings smashed a record 96 runs from five overs in a staggering rain-shortened Lanka Premier League clash against Galle Gladiators. Russell's half-century was the joint fifth-fastest in the history of T20 cricket, only bettered by 12-ball efforts for fellow West Indian Chris Gayle, India's Yuvraj Singh and Afghanistan's Hazratullah Zazai and former England batsman Marcus Trescothick's 13-ball onslaught for Somerset.

आंद्रे रसेल ने महज 19 गेंदों पर 65 रन ठोक दिए. एक समय तो ऐसा था कि उन्हें 12 गेंदों पर 50 रन बनाने के लिए मात्र एक छक्के की जरुरत थी. चूँकि, क्रीज पर उस वक्त आंद्रे रसेल 11 गेंदों का सामना करते हुए 44 रन बनाकर खेल रहे थे. पर ऐसा हुआ नहीं. पर अपनी टीम को जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ी. आंद्रे रसेल ने 19 गेंद पर 65 रन की नाबाद पारी के दौरान 9 चौके और 4 छक्के लगाए. 19 गेंद का सामना करते हुए रसेल ने सिर्फ दो गेंद खाली जाने दिया. तीन सिंगल लिया और 1 गेंद पर दो रन बनाए. यह टी20 में बनाई गई पांचवीं सबसे तेज हाफ सेंचुरी है.

#AndreRussell #LPL #CLKvsGGD